चक्रवात बिपारजॉय का असर अब राजस्थान में भी. (File Photo)
बिपरजॉय का असर : अरब सागर से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर की गुरुवार शाम को राजस्थान में एंट्री हो गई है. गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने के बाद 15 जून की रात को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई. उदयपुर की बात करें तो शाम 6.00 बजे बाद से हवाओं में तेजी होती गई. इसके बाद रात को करीब 9.00 बजे बाद कुछ देर के लिए बारिश आई जो फिर रुकी, लेकिन करीब 10.00 बजे फिर से तेज हवाओं के साथ में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 10 मिनट तक चला और फिर बंद हो गया है.
ऐसे में मौसम का पूर्वानुमान सटीक बैठक. उदयपुर संभाग में 16 जून को इसका ज्यादा असर बताया जा रहा है. इसका मतलब आज उदयपुर संभाग अलर्ट पर है.
संभाग में सबसे ज्यादा राजसमन्द चपेट में
बिपरजॉय असर उदयपुर, जोधपुर संभाग सहित बाड़मेर में ज्यादा असर बता रहा है. उदयपुर संभाग की बात करें तो इसका ज्यादा असर राजसमंद जिले में बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यहां 250 एमएम से ज्यादा बारिश होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में राजसमंद प्रशासन की तरफ से हर थाना स्तर पर गोताखोर और एसडीआरएफ सिविल-डिफेंस की टीम में तैनात हो गई है.
पर्यटक बाहर ना निकलें, जंगल में जाने पर रोक
हवा और बारिश के कारण उदयपुर संभाग में तापमान 6 डिग्री तक गिर गया है. सुहाना मौसम होने के कारण 15 जून तक काफी पर्यटक उदयपुर और राजसमंद जिले में पहुंचे लेकिन बिपर जॉय तूफान के ऑरेंज अलर्ट के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सभी पर्यटक को से निवेदन किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए बाहर ना निकले. वहीं 2 दिन तक जंगल एरिया मैं जाने पर रोक लगा दी गई है.