Virat with And Anushka Sharma’s Vacation: भारतीय टीम अगले महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मनाने के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे. बीते गुरुवार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हॉलैंड में फैंस के साथ तस्वीरों में पोज़ करते हुए देखा गया.
इस दौरान कोहली हाफ टी-शर्ट में दिखाई दिए. इसके साथ उन्होंने कैप और चश्मा भी पहना हुआ था. जबकि, अनुष्का शर्मा व्हाइट ड्रेस में नज़र आ रही थीं. दोनों ने फैंस के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ किया. दोनों ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
12 जुलाई से होगी दौरी की शुरुआत
वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई, बुधवार से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. इसके बाद 27 जुलाई, गुरुवार से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. वहीं, 3 अगस्त, गुरुवार को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ का आगाज़ होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फ्लॉप रहे थे कोहली
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में विराट कोहली दोनों ही पारियों में फ्लॉप दिखाई दिए थे. पहली पारी में उन्होंने 31 गेंदों में 14 और दूसरी पारी में 78 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी.
भारत के लिए अब तक खेल चुके हैं इतने मैच
विराट कोहली अब तक टीम इंडिया के लिए 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 185 पारियों में उन्होंने 48.72 की औसत से 8479, वनडे में 57.32 की औसत से 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत एवं 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. टेस्ट में कोहली 28, वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड चुके हैं.