आज का पंचांग: पंचांग के अनुसार 13 जुलाई 2023, गुरुवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. पवित्र सावन मास की पहली एकादशी है, आज विष्णु जी को प्रसन्न करने का दिन है. आज कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि की तिथि है, इस दिन विष्णु जी की पूजा से जीवन में परेशानियां कम होती है. आज की एकादशी को कामिका एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग
आज की तिथि
आज के पंचांग के अनुसार 13 जुलाई 2023, को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि की तिथि है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित है. आज के दिन विष्णु जी का व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. सावन यानि श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. एकादशी की तिथि की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.
13 जुलाई 2023 पंचांग
विक्रमी संवत्:
2080
मास पूर्णिमांत:
श्रावण
पक्ष:
कृष्ण
दिन:
गुरुवार
ऋतु:
वर्षा
तिथि:
एकादशी – 18:26:21 तक
नक्षत्र:
कृत्तिका – 20:52:21 तक
करण:
बव – 06:10:04 तक, बालव – 18:26:21 तक
योग:
शूल – 08:51:34 तक
सूर्योदय:
05:31:46
सूर्यास्त:
19:21:30
चन्द्रमा:
वृषभ राशि
राहुकाल:
14:10:20 से 15:54:03 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:
11:58:58 से 12:54:17 तक
दिशा शूल:
दक्षिण
आज का मंत्र ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि।
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है, अंतिम उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा।