श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को मौसम विभाग कार्यालय के पास रोड पर एमडी ड्रग की डिलीवरी देने आए उत्तरप्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 40 लाख रुपए की 285 ग्राम एमडी ड्रग व पांच कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों ने अलवर व दौसा के आसपास इलाके से यह लाना बताया है। जांच अधिकारी कोतवाली थाना प्रभारी ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एएसपी सतनाम सिंह, सीओ सिटी प्रशांत कौशिक के निर्देश में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रमेश व मीरा चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में गुरुवार रात को मौसम विभाग कार्यालय के आसपास रोड पर प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी गांव सेहा कोसी खुर्द मथुरा -भरतपुर रोड गोवर्धन मथुरा उत्तरप्रदेश व सन्नी गोस्वामी पुत्र अशोक गांव अकोला आगरा उत्तरप्रदेश हाल खैरिया मोड राधे वाली गली जगनेर आगरा उत्तरप्रदेश की तलाशी के दौरान 285 ग्राम एमडी ड्रग व पांच कारतूस बरामद किए गए।
– पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में इतनी मात्रा में एमडी ड्रग पहली बार पकड़ी गई है। पहले भी जवाहरनगर, पुरानी आबादी सहित जिले में एमडी ड्रग पकड़ी जा चुकी है। जो पहले दिल्ली की तरफ से यहां सप्लाई हो रही थी। जिसमें नाइजीरियन नागरिक जुड़े थे।
– पुलिस अधिकारियों ने यूपी के दोनों तस्कर अलवर व दौसा के आसपास से एमडी ड्रग लेकर यहां सप्लाई करने के लिए आए थे। वहां तस्कर की ओर से इनको एमडी ड्रग देकर यहां भेजा गया था और टारगेट पर जाकर फोन पर बताने को कहा।
मौसम विभाग के पास किसी व्यक्ति को यह ड्रग सौंपी जानी थी लेकिन इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अब इस मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है।