जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सीओ ग्रामीण और उनकी टीम ने एक व्यक्ति को 3360 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी यह डीजल पंजाब से लेकर आ रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर इस रोड पर जीप को रोक लिया गया। पुलिस को देखकर ड्राइवर घबरा गया और जीप में लदे डीजल के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर उससे थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई है।
सीओ ग्रामीण को मिली थी जानकारी
सीओ ग्रामीण अमरजीत चावला को इलाके में डीजल की तस्करी होने की सूचना मिली थी। पंजाब से भारी मात्रा में डीजल लाने का पता लगने पर उन्होंने इस बारे में जानकारियां जुटाई। इस दौरान एक व्यक्ति के ड्रमों में डीजल भरकर पंजाब से लालगढ़ जाटान होते हुए श्रीगंगानगर में प्रवेश करने का पता लगा। पुलिस ने बनवाली रोड पर जाब्ता लगाया और आरोपी को जीप सहित धर दबोचा। आरोपी पुलिस को देखते ही घबरा गया। जब उससे इस बारे में जानकारी चाही तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने पुलिस को बताया कि वह यह डीजल पंजाब से भरकर लाया है। उसके इसे बेचने अथवा खेतों में उपयोग करने के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी रमेश कुमार पुत्र मेघाराम सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के चक सात एसजीआरबी का रहने वाला है। श्रीगंगानगर के मुकाबले पंजाब में डीजल और पेट्रोल करीब दस रुपए सस्ता होने और पंजाब से श्रीगंगानगर की दूरी महज साता किलोमीटर होने के कारण पंजाब से बड़ी मात्रा में इलाके में डीजल की तस्करी होती है।