भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, महोत्सव के तहत भारत सरकार की और से अभियान चलाया जा रहा है घर – घर तिरंगा ,हर घर तिरंगा. देश के कोने कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सके, इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार ने डाक विभाग को दी है. डाक विभाग में मुख्य डाकघर और उप डाकघर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उपलब्ध कराया जा रहा है. डाक विभाग द्वारा ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराये जा रहे है.
डाक विभाग का सफल हुआ प्रयास,
50 लाख तिरंगे पहुंचे जन—जन के पास। #IndiaPost4Tirangaआप भी देर न लगाएं, निकटतम डाकघर से तिरंगा लेकर 13 से 15 अगस्त अपने घर पर तिरंगा फहराएं और अपनी सेल्फी को https://t.co/21iPbvehk1 पर अपलोड करें। https://t.co/pI24cZuFKp
— India Post (@IndiaPostOffice) August 12, 2023
ऑनलाइन बुकिंग कराने पर पोस्टमैन खुद जाकर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज घर पहुंचाएगा और जिसका अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा. भारत सरकार की तरफ से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए देशवासी तिरंगा की खरीदारी कर रहे है.
घर तक तिरंगा पहुंचा रहा डाक विभाग
डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है. जो भी ऑनलाइन तिरंगा मंगाना चाहेगा उसे इण्डिया पोस्ट की साइड पर रिक़्वेस्ट भेजनी होगी उसके घर के पटे को डाऊनलोड कर पोस्टमैन तिरंगा दिए गए पते पर पहुंचा कर आएगा और इसका कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा. डाक विभाग द्वारा 25 रूपये में तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है.
एक साइज एक दाम
डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे तिरंगे का एक ह साइज है 20 X 30 इंच जिसकी कीमत मात्र 25 रुपये रखी गई है. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर तिरंगा घर पहुंचाया जायेगा जिसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है तब भी मात्र 25 रुपये ही देने होंगे. भरतपुर के मुख्य डाकघर में 18 हजार राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिए आए थे जिसमे से अब तक लगभग 10 हजार राष्ट्रीय ध्वज़ की बिक्री हो चुकी है.
भरतपुर के मुख्य डाकघर के मुख्य डाकपाल डाल चंद ने बताया है की भरतपुर के मुख्य डाकघर को 18 हजार तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराये गए थे जिनमे से लगभग 10 हजार तिरंगा ध्वज की बिक्री कर दी गई है. अभी दो दिन और है जो बचे है उनकी भी बिक्री हो जाएगी. मुख्य डाकपाल ने बताया की पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लोगों का रुझान कम है. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर तिरंगा घर पहुँचाया जा रहा है जिसका अलग से कोई चार्ज नहीं है.