राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार (17 अगस्त) को चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प (घोषणा) पत्र कमेटी के गठन की घोषणा की.

इन दोनों समिति में राजस्था की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का नाम नहीं है. इसको लेकर बीजेपी से सवाल किया गया तो पार्टी ने कहा कि सभी को भूमिका दी जा रही है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, ”वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता हैं. हम हमेशा से उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल करते रहे हैं और आगे भी करेंगे.” न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजे की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि बाकी सभी वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है।
अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान भाजपा प्रदेश संकल्प समिति के संयोजक होंगे। pic.twitter.com/ijnHwD5HFG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023