कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच बारी-बारी से सत्ता बदलने का जो चलन है वह इस बार समाप्त हो जाएगा और उनकी पार्टी सत्ता में बरकरार रहेगी.
राज्य में बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनने की दशकों पुरानी परिपाटी का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘पिछले पच्चीस-तीस साल से राज्य में पांच-पांच साल (की सत्ता) का क्रम चला आ रहा है. पांच साल कांग्रेस की सरकार बनती है, पांच साल बीजेपी की बनती है. मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि इस बार 2023 में इतिहास रचा जाएगा और पुन: कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां बनेगी.’’
सचिन पायलट ने अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में कहा कि बीजेपी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दो बार भारी जनादेश मिला, लेकिन उसने मतदाताओं का भला नहीं किया. उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी 9 साल से केंद्र में शासन कर रही है. लोगों ने उसे दो बार पूर्ण बहुमत दिया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दिया. हर वर्ग से वोट लेने के बाद सरकार ने उन्हें केवल दर्द और दुख ही दिया.”
केंद्र सरकार ‘काले’ कृषि कानून लेकर आई – पायलट
कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार तीन ‘काले’ कृषि कानून लेकर आई, जिन्हें बड़ी संख्या में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद वापस ले लिया गया. सत्तारूढ़ बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई आज आसमान छू रही है लेकिन केंद्र सरकार ने यह भी नहीं कहा कि इसे नियंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे.
राजस्थान में बीजेपी नेता सो रहे हैं- सचिन पायलट
बीजेपी पर तंज मारने के साथ ही मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए पायलट ने कहा, ”बीजेपी नेता चुनाव से पहले आएंगे और मंदिर, मस्जिद, हिंदू, मुस्लिम के नाम पर वोट मांगेंगे. मनमोहन सिंह सरकार लोगों के कल्याण के लिए मनरेगा और योजनाएं लेकर आई थी. राजस्थान में बीजेपी नेता केवल सो रहे हैं. उनके केंद्रीय नेता दिल्ली से आते हैं और उन्हें जगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे सो रहे हैं.”