एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में आज कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी पाकिस्तान का सामना नहीं किया है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारत के टॉप ऑर्डर में बड़ा बदवाल देखने को मिल सकता है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान का खेलना लगभग तय है. ऐसे में ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर दिख सकते हैं और शुभमन गिल नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. शुभमन गिल और ईशान किशन पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर उतर सकते हैं.
विराट कोहली खेल सकते है नबंर चार पर
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को अपनी पसंदीदा नंबर तीन की पोज़ीशन छोड़नी पड़ सकती है. कोहली नबंर चार के साथ मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद इंजरी से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को नंबर पांच की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अय्यर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं. फिर नंबर छह पर हार्दिक पांड्या नज़र आ सकते हैं. फिर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर सात के लिए रखा जा सकता है.
ऐसा दिख सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
टीम में मौजूद मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना लगभग तय है. कुलदीप नंबर आठ की जगह लेंगे. इसके बाद टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी और स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाना लगभग तय है. सिराज भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज