भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बीते 2 सितंबर को खेला था, जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया . अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच के लिए टीम मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे.

टॉप ऑर्डर में बदलाव की कोई संभावना नहीं
नेपाल के खिलाफ टीम के टॉप ऑर्डर में किसी भी तरह के कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग पर दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना लगभग तय है.
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की शुरुआत श्रेयस अय्यर कर सकते हैं. अय्यर नंबर चार पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन नंबर पांच पर आ सकते हैं और नंबर छह की पोज़ीशन पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उतरना तय है. वहीं नंबर सात पर रवींद्र जडेजा दिख सकते हैं और आठ नंबर पर कुलदीप यादव का बतौर मुख्य स्पिनर खेलना लगभग तय है.
जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं है .
बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव तय है. दरअसल नेपाल के खिलाफ मैच में टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वो कुछ निजी कारणों से मुंबई आए हैं. ऐसे में बुमराह की जगह मोहम्मद शमी का खेलना तय माना जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था, जबकि शार्दुल ठाकुर को तीसरे गेंदबाज़ के रूप में चुना गया था.
