![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/06/07/w-v-vv_1654606451.jpg)
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के यहां रेड की है। सूत्रों के अनुसार मंत्री के रिश्तेदारों के यहां भी दिल्ली से आई टीमों पहुंची हैं। ईडी से जुड़ अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई मुख्य रुप से बहरोड़-कोटपूतली में की जा रही है।