राजस्थान में में विधानसभा चुनाव होने को हैं . इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने 4 अक्टूबर(बुधवार)को कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा.

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में-पायलट
सचिन पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, राजस्थान में चुनाव दो पार्टियों–भाजपा और कांग्रेस के बीच में होता है. बाकी छोटे दल पहले भी चुनाव लड़ते आये हैं आज भी चुनाव लड़ेंगे, शायद भविष्य में भी लड़ेंगे. लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होगा. उन्होंने कहा, ‘साढ़े चार साल तक भाजपा का जो रवैया मैंने देखा है, उससे लगता है कि वह बिल्कुल आराम की नींद सो रही थी, उसने जनता की आवाज बनने की कोशिश भी नहीं की. जनता भी समझ रही है कि अब चुनाव करीब है इसलिए भाजपा की ओर से आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा, संकल्प यात्रा जैसी यात्राएं निकाल जा रही हैं लेकिन जनहित की कोई बात नहीं कर रहा.’
