भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. आइए हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच वर्ल्ड कप का पांचवा मैच होगा. यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 149 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 56 और ऑस्ट्रेलिया को 83 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
मैच प्रिडिक्शन
इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 12 बार हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत हासिल की है. वहीं, चेन्नई के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 और भारत ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है. इन रिकॉर्ड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकि्न इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
