
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि, विधानसभा प्रत्याशियों की सूची कुछ दिनों बाद आएगी |
सनातन धर्म में 16 श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व होता है. इन दिनों हिन्दू धर्म में सभी शुभ कार्य वर्जित रहते हैं. मान्यताओं के अनुसार यह दिन केवल पितृों के लिए समर्पित हैं. श्राद्ध पक्ष के कड़वे दिनों ने राजनीति को भी प्रभावित कर दिया है. आचार संहिता से पहले बीजेपी लगातार अपने प्रत्याशियों के सूची जारी कर रही थी, तो वहीं श्राद्ध पक्ष लगने के बाद से बीजेपी ने एक भी सूची जारी नहीं की. इधर कांग्रेस भी अब श्राद्ध के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. इसकी पुष्टि स्वयं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की है.

विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगने से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी दो सूची जारी कर चुकी है. इन दोनों ही सूची में 39-39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी की तीसरी सूची का इंतजार है, तो इधर कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, एक दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन भी हुआ है.
