राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव किय गया है. यहां मतदान 25 नवंबर को होगा. इसके पहले 23 नवंबर को मतदान होना था लेकिन अलग-अलग संगठनों के द्वारा मांग की जा रही थी कि क्योंकि 23 तारीख को देव उठानी एकादशी है और ऐसे में 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादियां हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया जाए.
बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सोमवार राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. राज्य की 200 सीटों पर वोटिंग 23 नवंबर को होने वाली थी लेकिन विभिन्न संगठनों की ओर से उठाई जाने वाली मांग को देखते हुए चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया गया है.अब राजस्थान में विधानसभा का चुनाव आगामी 25 नवंबर को होगा.