विधानसभा आम चुनाव 2023
एवी-पीबी को लेकर कार्यक्रम जारी
श्रीगंगानगर, 13 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान एबसेन्टी पोस्टल बैलेट (एवी-पीबी) के लिये कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एवी-पीबी के लिये 17 अक्टूबर को पात्र मतदाताओं की जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और कोविड पॉजिटिव संदिग्ध की सूचियां तैयार करना, 17 व 18 अक्टूबर को फॉर्म 12-डी के वितरण से पहले बीएलओ का प्रशिक्षण, 18 अक्टूबर को राजनैतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक, 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और कोविड पॉजिटिव संदिग्ध को बीएलओ द्वारा फॉर्म 12-डी का वितरण किया जायेगा। 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर बीएलओ द्वारा भरे गये 12-डी फॉर्म का संग्रहण, 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक पात्र मतदाताओं में से सही प्रपत्रों की सूची तैयार और सूची को प्रतिदिन भेजने का कार्य, 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक मतदान प्रक्रिया के संबंध में मतदान दल, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और बीएलओ को प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा।
5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक पात्र एवी-पीबी मतदाताओं से वोटों के संग्रहण के लिये रूट चार्ट और कार्यक्रम तैयार किया जायेगा, 9 नवम्बर को मतदान दलों के कार्यक्रम और रूट चार्ट को राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों के साथ साझा किया जायेगा व मतदाताओं की सूची उपलब्ध करवाई जायेगी। 11 से 13 नवम्बर तक मतदान प्रक्रिया के संबंध में मतदान दल, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और बीएलओ को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। 9 नवम्बर को बीएलओ सभी पात्र एवी-पीबी मतदाताओं के घर में मतदान की तारीख और समय के बारे में सूचित करेंगे।
14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान दल द्वारा मतदान की गोपयनीयता का उल्लंघन किये बिना सभी पात्र एवी-पीबी मतदाताओं से कार्यक्रम के अनुसार पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ वोट एकत्रित करने का कार्य, इसी दौरान डाले गये वोट मतदान दल द्वारा दैनिक आधार पर आरओ कार्यालय में जमा किये जायेंगे तथा 20 व 21 नवम्बर को प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये जाने पर मतदान दल द्वारा एवी-पीबी मतदाताओं के पास वोट एकत्रित करने हेतु द्वितीय भ्रमण का कार्य किया जायेगा।