विधानसभा आम चुनाव 2023
चुनाव ड्यूटी के दौरान सीएपीएफ एवं एसएपी को कैशलेस चिकित्सा मिलेगी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान मतदान दलों एवं चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त सीएपीएफ एवं एसएपी को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान किसी कार्मिक तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिक के बीमार हो जाने अथवा किसी दुर्घटना में घायल हो जाने पर उसे अच्छे अस्पताल में उपचार दिलाये जाने की व्यवस्था करनी होगी। अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जाये।