विधानसभा आम चुनाव 2023
चुनाव कार्य व मतदान दलों के प्रशिक्षण को लेकर तीन नोडल अधिकारी लगाये
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान मतदान दिवस पर मतदान संबंधी कार्य हेतु गठित मतदान दलों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण कार्य सुचारू एवं प्रभावी संचालन, समस्त व्यवस्थाओं तथा मॉनिटरिंग के लिये तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि जिला मुख्यालय गंगानगर में मतदान दिवस पर मतदान संबंधी कार्य, मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यों को सुचारू एवं प्रभारी संचालन के लिये शुगरमिल के महाप्रबंधक श्री भवानी सिंह पंवार को, अनूपगढ़ जिले के लिये राजस्व अपील अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू को तथा सूरतगढ़ क्षेत्र के लिये नगर विकास न्यास के सचिव श्री कैलाश चंद शर्मा को नोडल अधिकारी लगाया गया है।