विधानसभा आम चुनाव 2023
राजनैतिक दलों को दी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन और सहायक मतदान केंद्रों की जानकारी
श्रीगंगानगर, 17 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद जाखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन एवं मूल मतदान केंद्रों के साथ सहायक मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी देते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के चुनाव से सम्बंधित विभिन्न निर्णयों से अवगत करवाते हुए फॉर्मेट सी 1 से सी 8 तक के बारे में बताया।
बैठक में धार्मिक कार्यक्रम, जागरण इत्यादि में वोट मांगने वाले प्रकरणों में वीडियोग्राफी करवा करके खर्चे को पार्टी के खर्चे में जोड़ने के लिए अवगत करवाया गया। लिली थॉमस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भी विस्तृत चर्चा करके राजनैतिक दलों को तदानुसार आदेशों की पालना करने के लिये निर्देश दिये गये। इसके अलावा जिले के कारागृहों में बंदी मतदान के अधिकार के बारे में भी अवगत करवाया गया।
नॉमिनेशन फॉर्म से संबंधित आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति के संबंध में श्री हेमराज सोनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रपत्र 16 और रेट लिस्ट उपलब्ध करवाते नियमानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर आईएनसी से श्री भीमराज डाबी, भाजपा से श्री विजेंद्र अग्रवाल, माकपा से श्री विजय कुमार रेवाड़, आम आदमी पार्टी के श्री शंकर मेघवाल, श्री कुलविंदर सिंह, स्वीप प्रकोष्ठ के श्री रमन कुमार असीजा और आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के श्री विरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।