विधानसभा आम चुनाव 2023
मतदान दलों को दिया प्रथम प्रशिक्षण
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की दी जानकारी
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान श्रीगंगानगर जिले की विधानसभाओं के चुनाव करवाने के लिये मतदान दलों को मंगलवार को डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़, सीईओ जिला परिषद श्री भवानी सिंह पंवार, नगर विकास न्यास के सचिव श्री कैलाश चंद शर्मा, नगरपरिषद के आयुक्त श्री यशपाल आहूजा तथा श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा बताया कि चुनाव का कार्य पूरी पारदर्शिता, स्वतंत्र व निष्पक्ष भाव से होने चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक के साथ-साथ ईवीएम के द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण भी विभिन्न समूहों में दिया गया। डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में पीओ प्रथम के 444 तथा पीआरओ 356 इस प्रकार 800 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार अनूपगढ़ में भी स्वामी विवेकांनद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ़ में पीओ प्रथम के लिये 161 तथा पीआरओ के लिये 264 कार्मिकों को, प्रशिक्षण दिया गया।