विधानसभा आम चुनाव 2023
चुनाव प्रचार सामग्री लगाने को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राजनैतिक दलों, संगठनों, व्यक्तियों तथा उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक, निजी स्थलों, मैदानों आदि पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने के लिये अनुमति देने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन श्रीगंगानगर को प्रभारी अधिकारी एवं आयुक्त नगरपरिषद, एसीएम फास्ट ट्रेक तथा सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। उन्होंने जिला गंगानगर व अनूपगढ़ के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन करवाना सुनिश्चित करेंगे।