गंगानगर स्थापना दिवस पर किया संस्थापक महाराजा गंगासिंह को नमन
शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के बाद गंगासिंह चौक पर गंगासिंह प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित
श्रीगंगानगर, 26 अक्टूबर। गंगानगर स्थापना दिवस पर महाराजा श्री गंगासिंह को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर गुरूवार सुबह शिवपुर हैड पर हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने हवन व पूजा-अर्चना की।
पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीफल व पुष्प शिवपुर हैड पर गंगनहर में प्रवाहित किए गए। इसके पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इसमें पंडित श्री कृष्ण कुमार तिवाड़ी, ज्ञानी श्री गुरमीत सिंह, फादर वर्गीस तथा मौलाना शामिल रहे। शिवपुर हैड पर महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री अरविंद कुमार जाखड़, एसडीएम श्री संजय अग्रवाल, श्री धीरज चावला, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. जी. आर मटोरिया, श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, श्री देशराज, श्री भरत सिडाना, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गंगासिंह चौक पर किये पुष्प अर्पित
शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के पश्चात महाराजा गंगासिंह चौक पर जिला कलक्टर श्री अंशदीप, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री अरविंद कुमार जाखड़, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा सहित अन्य द्वारा महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गये। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयुक्त श्री आहूजा द्वारा उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलवाई गई।