लोकसभा चुनाव अभ्यर्थियों की लेखा समाधान बैठक आयोजित
श्रीगंगानगर, 30 जून। लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों के प्रस्तुतीकरण एवं मिलान के संबंध में निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार लेखा समाधान बैठक रविवार को हुई।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ श्री मृदुल सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक जिला परिषद हॉल में हुई। इसमें अभ्यर्थी, अभ्यर्थी अभिकर्ता, सहायक व्यय पर्यवेक्षक (मुख्यालय गंगानगर) एवं लेखा दल के सदस्य (गंगानगर) मौजूद रहे। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुतीकरण के संबंध में फेसिलिटेशन प्रशिक्षण के पश्चात निर्वाचन व्यय लेखों का मिलान किया गया।
इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्री विवेक परमपूर्णा, व्यय पर्यवेक्षक श्री तेज कुमार एमएस, श्रीमती नीतू अरोड़ा, श्री मनोज मोदी, श्री प्रेमप्रकाश गोयल, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री मनोज भाटी, श्री राजीव बंसल, श्री मनदीप सिंह जाखड़, श्री राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।