रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रनों से मात देने के साथ इस खिताब को दूसरी बार जीतने में सफलता हासिल की है। भारत का श्रीलंका दौरे 27 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को तीसरा व अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच शाम में ही खेले जाएंगे. अभी तक दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान नहीं किया है.
टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
टी20 सीरीज का शेड्यूल-
पहला टी20- 27 जुलाई ,दूसरा टी20- 28 जुलाई,तीसरा टी20- 30 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 2 अगस्त ,दूसरा वनडे- 4 अगस्त, तीसरा वनडे- 7 अगस्त