आमजन की परिवेदनाओं की होगी त्रिस्तरीय जनसुनवाई
4 जुलाई को ग्राम, 11 को उपखण्ड और 18 जुलाई को जिला स्तरीय होगी जनसुनवाई
श्रीगंगानगर, 1 जुलाई। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था लागू की गई है।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 4 जुलाई को ग्राम स्तरीय, 11 जुलाई 2024 को उपखण्ड स्तरीय तथा 18 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रातः 11 बजे वीसी रूम में होगी। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का तीन दिवस में संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर ने सीईओ जिला परिषद, जिले के समस्त एसडीएम तथा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।