विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिये कंट्रोल रूम संचालित
श्रीगंगानगर, 3 जुलाई। विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिये जिले में जोधपुर डिस्कॉम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कंट्रोल रूम संचालित किये जा रहे हैं। जोधपुर डिस्कॉम के एसई श्री एलएस मान ने बताया कि भगत सिंह चौक, खालसा नगर, ब्लॉक एरिया, प्रेम नगर, सेतिया कॉलोनी क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिये उपभोक्ता 0154-2442074, 9414058706, पॉवर हाउस गेट, सिविल लाईंस, गोल बाजार क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिये उपभोक्ता 0154-2442073, 9414058713 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह पुरानी आबादी क्षेत्र के लिये उपभोक्ता 0154-2442018, 9414058697, कृषि उपज मंडी समिति, प्रेम नगर, सेतिया फार्म, क्लॉथ मार्केट क्षेत्र के लिये 9414058709, सद्भावना नगर, बसंती चौक, पंजाबी बाग क्षेत्र के लिये उपभोक्ता 9414058710, सरकारी हॉस्पिटल, मॉडल टाउन क्षेत्र के लिये उपभोक्ता 9414058732, कुंज विहार, श्याम नगर, पटाखा फैक्ट्री क्षेत्र के लिये उपभोक्ता 9414058696, जेसीटी मिल, भरत नगर, लेबर कॉलोनी के लिये 0154-2442019, 9414058689, जवाहर नगर, अग्रवाल कॉलोनी, मौसम विभाग क्षेत्र के लिये उपभोक्ता 9413359711, 0154-2442037, शनि मंदिर, जे ब्लॉक, गुरूनानक बस्ती के लिये 9413359732 और 0154-2442036 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कंट्रोल रूम 0154-2442087, 9413359741 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह एफआरटी हैल्पडेस्क से भी संपर्क कर विद्युत समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि गंगानगर (शहर खण्ड) 9251645936, 9251645937, (शहर प्रथम) 9251646127, (शहर द्वितीय) 9251646128, (शहर तृतीय) 9251646129 पर संपर्क किया जा सकता है। श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में 9251646130, लालगढ़ में 9251646131, सादुलशहर में 9251645938, केसरीसिंहपुर में 9251645939, सूरतगढ़ शहर में 9251645942, सूरतगढ़ ग्रामीण में 9251645943, बीरमाना में 9251646135, गजसिंहपुर में 9251646132 और श्रीकरणपुर में 9251646134 पर संपर्क कर विद्युत संबंधी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है।