अत्यधिक वर्षा को लेकर नगरपरिषद के सुझाव
निचले स्थान व खड्डों के पास अतिक्रमण के रूप में रह रहे परिवार सुरक्षित स्थान पर जाये
श्रीगंगानगर, 4 जुलाई। आयुक्त नगर परिषद श्री यशपाल आहूजा द्वारा आमजन से अपील की गई है कि आगामी मानसून को देखते हुए निचले इलाक़े और खड्डों के पास अतिक्रमण के रूप में रहने वाले लोग यह स्थान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जावे। वाणिज्यिक दुकानदार अंडर ग्राउंड की पूरी सुरक्षा रखें और अपने माल को पर्याप्त ऊँचाई पर रखें तथा जिनकी जर्जर बिल्डिंग है, वे बिल्डिंग के असुरक्षित हिस्से को स्वयं रिपेयर करवा लेवें या उसे गिरा देवे ताकि जान माल को हानि ना हो। जल भराव की स्थिति में आमजन रेन बसेरे व नजदीकी धर्मशाला में शरण लेवें। बिजली की चोरी के लिए अनाधिकृत कुण्डी न लगायें जिससे शोर्ट सर्किट से जान माल का ख़तरा रहता है। बिजली कड़कने की दशा में पक्की मज़बूत बिल्डिंग में शरण लेवे, पेड़ की नीचे शरण ना लेवे। जल भराव/बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये परिषद् द्वारा नियंत्रण कक्ष फायर बिग्रेड में स्थापित किया हुआ है जिसका फोन नं. 0154-2470101 है।