श्रावण माह में आने वाली शिवरात्रि को श्रावण शिवरात्रि कहते हैं. वैसे तो श्रावण का पूरा महीना ही भगवान शिव को समर्पित है, उनकी पूजा करने के लिए ये दिन शुभ है लेकिन श्रावण महीने में आने वाली शिवरात्रि को भी भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से वालों को समस्त पाप खत्म हो जाते हैं.
सावन शिवरात्रि 2024
सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024, शुक्रवार को है. सावन का ये दिन सबसे शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है कि शिवरात्रि की रात शिविलंग में महादेव का वास होता है.
सावन शिवरात्रि 2024 मुहूर्त
-
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – रात 07:11 – रात 09:49
-
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – रात 09:49 – प्रात: 12:27, 3 अगस्त
-
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – प्रात: 12:27 – प्रात: 03:06, 3 अगस्त
-
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – प्रात: 03:06 – सुबह 05:44, 3 अगस्त