झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड इंटर लेवल कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के माध्यम से योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
नोट करें वेबसाइट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है jssc.in. इस वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है और इन पदों का डिटेल भी प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा दूसरे अपडेट्स के बारे में भी जानकारी समय-समय पर पाई जा सकती है.
कब है लास्ट डेट
झारखंड की इंटर लेवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 18 से 20 अगस्त 2024 का समय तय किया गया है. इस दौरान ही आपको अपने आवेदनों में सुधार करना होगा.
कौन – कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों की खास बात है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जूनियर क्लर्क पद के लिए कैंडिडेट को कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट को स्टेनोग्राफी आनी चाहिए जिसमें उसे 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए.
क्या है एज लिमिट
इन पदों के लिए एज लिमिट भी वैकेंसी के हिसाब से है जैसे कुछ पदों के लिए अधिकतम 35 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं तो कुछ पदों के लिए आरक्षित श्रेणी के 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
झारखंड इंटर लेवल कांपटीटीव परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा. आरक्षित और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क ₹50 है.
कैसे होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. सारे चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर स्टेनोग्राफर और निजी सहायक पद की सैलरी 25000 से लेकर 81000 महीने तक है. बाकी पदों की सैलरी 19000 से लेकर 63000 महीने तक है.
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं