केएपी इनलाइन सर्वे का प्रशिक्षण 23 जुलाई को
श्रीगंगानगर, 19 जुलाई। निर्वाचन विभाग राजस्थान के पंत्राक की पालना में लोकसभा आम चुनाव 2024 के पश्चात मतदाताओं के सामान्य ज्ञान, आचार एवं व्यवहार आदि के अध्ययन हेतु केएपी इनलाइन सर्वे का प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से 23 जुलाई 2024 को दोपहर बाद 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के वीसी रूम में आयोजित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप प्रभारी अधिकारी, जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम), सांख्यिकी एवं आर्थिकी विभाग के उपनिदेशक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य और चयनित मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारी को उक्त सर्वे से संबंधित तैयारियों के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया है।