वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते यानी 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर सैलरीड क्लास से लेकर सीनियर सिटीजन, बिजनेस क्लास, छात्र आदि सभी को बेहद उम्मीदें हैं. युवाओं को उम्मीद है कि सरकार के ऐलानों से देश के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नई नौकरियों का ज्यादा से ज्यादा सृजन होगा. इस बजट की खास बात ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट है. इस बजट को पेश करने के साथ ही वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेंगी. हम आपको आजादी के बाद से लेकर अब तक आम बजट से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
वित्त मंत्री के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली ऐसी वित्त मंत्री बनने जा रही हैं, जो लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम था, जिन्होंने लगातार छह बार बजट पेश किया था. उन्होंने कुल 10 बजट पेश किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल छह आम बजट पेश किए हैं, जिसमें दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट शामिल हैं. अब वह लगातार सातवां बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी.
2019 में सीतारमण बनी थींवित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. इससे पहले 2017 में उन्हें रक्षा मंत्री का पद दिया गया था. 2019 से लेकर अब तक निर्मला सीतारमण देश की वित्त मंत्री बनी हुई हैं. वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. साल 2020 में उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो पूरे दो घंटे चालीस मिनट का था. उस साल उन्होंने नए टैक्स स्लैब से लेकर एलआईसी के आईपीओ तक की घोषणा की थी.
भारत का पहला बजट
आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. इस बजट को तत्कालीन वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था. भारत के सबसे छोटे बजट की बात करें तो यह रिकॉर्ड हीरूभाई मूलजीभाई पटेल के नाम पर हैं. उन्होंने 1977 में मोरारजी देसाई की सरकार में वित्त मंत्री का पद संभालते हुए सबसे छोटा केवल 800 शब्दों का बजट भाषण पेश किया था. यह एक अंतरिम बजट था.