केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. यह वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का 7वां आम बजट था. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिजली के बारे में एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताया. उन्होंने इस वर्ष फरवरी में अपने अंतरिम बजट में भी इस योजना का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिनसे बिजली का उत्पादन होगा. इस योजना से 1 करोड़ घरों को लाभ होगा और उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पर्यावरण के अनुकूल और रीन्यूएबल एनर्जी या अक्षय ऊर्चा को प्रोत्साहन देने वाले कई उपायों की चर्चा की. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ऊर्जा क्षेत्र में बदलावों के लिए नीतिगत दस्तावेज लाएगी जिससे संतुलित तरीके से रोजगार, विकास और पर्यावरण की रक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा,”हमने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी जिसकी शुरुआत हो गई है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी.”
“पीएम सूर्यघर बिजली योजना को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया आई है और 1.28 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं” – निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री