गंगानगर के विद्यार्थियों ने ली नशामुक्त जिला बनाने की शपथ
-विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन
श्रीगंगानगर, 27 जुलाई। जिले में नशे की बढती प्रवृति की रोकथाम एवं जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एंव जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सीमा के तहत शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिले के 549 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इनमें कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 40000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अरविंदर सिंह ने बताया कि कार्यशाला हेतु गत माह शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के समस्त प्रधानाचार्यों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग द्वारा विस्तृत पीपीटी भी तैयार की गई। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के प्रकार, नशे की आदत सप्लाई चेन तथा इससे छुटकारा पाने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव तथा श्री विक्रम ज्याणी ने नशे के कारण एवं दूष्प्रभाव पर व्यापक प्रकाश डाला। श्री रजत यादव से विद्यार्थियों ने नशे की रोकथाम एवं सिविल सेवा की तैयारी करने सम्बन्धी प्रश्न पूछे।
श्री यादव ने इनका उत्तर देते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शान्त किया। श्री विक्रम ज्याणी नशे से प्रभावित युवाओं के बारे में बताते हुए नशे से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री तरूण गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।