सावन महीने की चतुर्दशी को सावन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि और अक्षय फलों की प्राप्ति होती. सावन में सोमवार के बाद शिवरात्रि सबसे बड़ा दिन माना जाता है.इस साल सावन शिवरात्रि अगस्त माह में है, इसी दिन कांवड़ जल चढ़ेगा. जानें सावन शिवरात्रि में कितने दिन शेष रह गए हैं. इस दिन कौन से काम करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सावन शिवरात्रि कब है ?
सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है. जुलाई का महीना अंत की ओर है. पूरे अगस्त में सावन का महीना रहेगा. इस पवित्र दिन पर भग्वान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करें और लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ करें. शिव चालीसा करें.
भोग – सावन शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को खीर, हलवा, ठंडाई, मालपुआ, लस्सी, सफेद बर्फी, सूखा मावा, आदि का भोग लगा सकते हैं. दूध से बनी मिठाई शिव जी को अति प्रिय है.
ये पत्ते चढ़ाएं – मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:‘ मंत्र का जाप करते रहें और साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि इससे भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं. धन-संपत्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती है
ऐसे करें अभिषेक – मासिक शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में जल में काले तिल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना है.