भारत ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधते हुए भारत की झोली में पहला मेडल डाल दिया है.
मनु भाकर 0.1 पॉइंट से चूक गईं सिल्वर
10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के मुकाबले में मनु भाकर ने शनिवार को ही क्वालिफाई कर लिया था. मेडल ईवेंट रविवार को हुआ, जिसमें मनु भाकर शुरुआत से ही टॉप 3 में चल रही थीं. मनु भाकर मुकाबले के दौरान टॉप पर भी पहुंची थीं, लेकिन आखिरी राउंड तक पहुंचते-पहुंचते वो दोनों कोरियाई शूटर्स से पिछड़ गईं और तीसरे पायदान पर रहीं. सिल्वर मेडल के लिए मनु आखिर तक मुकाबले में थीं, हालांकि वो 0.1 से सिल्वर मेडल पर निशाना लगाने से चूक गईं.
किसको मिला गोल्ड और सिल्वर
मनु भाकर ने जिस 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, उस ईवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया को मिले हैं. कोरिया की ओ ये जिन को गोल्ड और किम येजी को सिल्वर मेडल मिला है. जिन ने इस मुकाबले में कुल 243.2 पॉइंट हासिल करते हुए ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया.