श्रीगंगानगर, 29 जुलाई। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से गंगानगर जिले की तहसील गंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बाहुल्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिये पांच दिवसीय निःशुल्क एससी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर 20 अगस्त से आयोजित होंगे।
संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) के अनुसार गंगानगर तहसील के गांव 25 जीजी में चिकित्सा शिविर 21 अगस्त , 3 एल में 22 अगस्त, 4 सी में 23 अगस्त और 3 वाई में 24 अगस्त को आयोजित होगा। शिविर के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।