जिला खेल अधिकारी ने किया सादुलशहर स्टेडियम का निरीक्षण
श्रीगंगानगर, 29 जुलाई। बजट घोषणा के तहत सादुलशहर में स्टेडियम निर्माण, खेलो इंडिया योजना और वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के मद्देनजर सोमवार को जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र बिश्नोई ने प्रशिक्षकों की टीम के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यों हेतु पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता श्रीमती सरला बिश्नोई व कॉन्ट्रेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला खेल अधिकारी ने उपखंड अधिकारी श्रीमती शिवा चौधरी से भी स्टेडियम विकास कार्य हेतु चर्चा की। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी व कोच श्री गुरचरण सिंह, एथलेटिक्स कोच श्री रोहित गुप्ता भी उपस्थित रहे।