जिला कलक्टर ने बैठक में की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 29 जुलाई। जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर माननीय जिला प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की जल्द पालना सुनिश्चित की जाये। बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सादुलशहर में प्रस्तावित गाजर मंडी, लालगढ़ में हवाई पट्टी के उन्नयन, धनूर में सीएचसी सहित अन्य घोषणाओं के प्रस्ताव को जल्द भिजवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कर्म योगी पोर्टल पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु के मद्देनजर जल भराव की स्थिति निस्तारण के लिये पर्याप्त इंतजाम किये जाये। जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। नशा मुक्ति के लिये जिले में जारी अभियान ऑपरेशन सीमा के तहत जन जागरूकता के लिये गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मिशन सम्बल अभियान की अवधि बढ़ा दी गई है, इसलिए अभियान के तहत निर्धारित कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाये।
जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के दौरान आने वाले परिवादों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत पहुंचाई जाये। जो काम नहीं होने वाले है, उनके बारे में परिवादी से समझाईश की जाये। सीएमओ प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने ई-फाइलिंग प्रणाली में टाइम डिस्पोजल में सुधार की आवश्यकता जताई। संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि असंतुष्ट परिवादियों से भी बात कर उन्हें संतुष्ट किया जाये। सूरतगढ़ में जल निकासी की समस्या, वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल्द विद्युत और पेयजल कनेक्शन करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल और विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखी जाये। विभागीय अधिकारी विद्युत चोरी पर भी रोक लगायें।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिला और उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यालयों में प्रतिदिन जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उन्हें राहत प्रदान की जाये। उन्होंने अंर्तविभागीय प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाये। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये। नशा मुक्ति वार्ड के संबंध में भी चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृदुल सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, श्री रामेश्वरलाल, श्री धीरज चावला, डॉ. दीपक मोंगा, श्री आशीष गुप्ता, श्रीमती कविता सिहाग, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री विक्रम सिंह, डॉ. करण आर्य, श्री अमरचंद, श्री चरणजीत, श्री विजय कुमार, श्री अवधेश चौधरी, श्री वेदप्रकाश, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री मोहनलाल, श्री सीताराम जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।