सादुलशहर विधायक बराड़ की मांग पर मिली कई सौगातें
श्रीगंगानगर, 29 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान सोमवार को सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए श्रीगंगानगर को कई सौगातें दी गई हैं।
विधायक श्री बराड़ ने बताया कि परिवर्तित बजट में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर मशीन, श्रीगंगानगर से हिंदुमलकोट रोड़ चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 4 करोड़ 31 लाख रुपये की घोषणा की गई है। इसके अलावा भाखड़ा एवं गंग कैनाल एरिया में पक्का खाला निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। उक्त मांग को पूरा करने पर विधायक श्री बराड़ ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।