- 💧💧💧”जल ही जीवन है”💧💧💧
आपके आशिर्वाद व सहयोग से ग्राम पंचायत 6 एलएनपी, 11 एलएनपी व 12 एलएनपी के सर्व जन मानस को ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की आपकी ग्राम पंचायत 12 एलएनपी के गांव स्यागावाली में *नहरी पानी के वाटर वर्क्स* का निर्माण होने जा रहा है जिससे 9 एलएनपी, 10 एलएनपी, 11 एलएनपी, 12 एलएनपी, 16 बीएनडब्लू, 16 एमएल, 17 एमएल भट्टा क्लोनी व विभिन ढाणीयो को नहरी पानी (पीने का शुद्ध जल) मिलेगा। जिसका उद्घाटन *श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार जी गोड* के कल कमलों द्वारा कल *रविवार 24.6.2022 को सुबह 9.00 बजे* किया जायेगा इस समारोह का स्थान गांव स्यागावाली के बड़े स्कूल वाटर वर्क्स के पास रखा गया है, जिसमे आपकी उपस्थिति सादर आदरणीय है। आपका आगमन ही हमारे लिए अमूल्य उपहार होगा।
- धन्यवाद💧💧💧💧💧💧💧💧💧