राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो बोला वह करके दिखाया. गहलोत ने यहां अपनीं सरकार की महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं कोई रेवड़ियां नहीं है और उनकी सरकार ने शानदार वित्तीय प्रबंधन से इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.
'आज़ादी का अन्नपूर्णा महोत्सव'
आज़ादी की 76वीं वर्षगांठ पर संविधान की मूल भावना के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया।
खाद्य सुरक्षा के इस महायज्ञ में 1 करोड़ से अधिक वंचित परिवारों हेतु आहार सुनिश्चितता का… pic.twitter.com/z0oFn9zSio
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
‘मेरी घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं जो बोल वो किया – गहलोत
‘मेरी घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं जो कहा है वह करके दिखाया.’ इस अवसर पर गहलोत ने कुछ लाभार्थियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी प्रदान किए.
इस अवसर पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. इस योजना के प्रत्येक पैकेट में चना दाल, चीनी, नमक एक-एक किलो, खाद्य तेल एक लीटर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर 100-100 ग्राम और हल्दी पाउडर 50 ग्राम सामग्री होगी. एक पैकेट पर करीब 370 रुपए का खर्च आयेगा . इस खाद्य पैकेट की आपूर्ति करने पर लगभग 392 करोड़ रुपए मासिक व्यय होगा.
यह योजना मुख्यमंत्री गहलोत के 19000 करोड़ रुपये के ‘महंगाई राहत पैकेज’ का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा उन्होंने जनता को महंगाई के बोझ से राहत दिलाने के लिए की थी.