सूरतगढ़ में दो बाइक चोर गिरफ्तार:चोरी की 6 बाइक बरामद, बेचने की फिराक में थे, पुलिस ने दबोचा
सूरतगढ़:-
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को सोमवार शाम गिरफ्तार कर चोरी की 6 बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी महाजन और गोपालसर क्षेत्र के रहने वाले है। जिनसे पुलिस अन्य चोरियों की पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर थाना के सहायक उप निरीक्षक सुरेश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था और चोरों की तलाश शुरू की गई थी।
सीआई ने बताया कि 23 फरवरी को वार्ड 29 निवासी परिवादी विपिन शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी मोटरसाइकिल 22 फरवरी की शाम को आनंद नर्सिंग होम के पास उसके घर के आगे से चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र के नेतृत्व में शुरू की गई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र निवासी अरशद (19) पुत्र पप्पू खान और शिवम माली (19) पुत्र राजकुमार जाट को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। पूछताछ में दोनों युवकों ने आनंद नर्सिंग होम के पास वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी अरशद ने सूरतगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों से कुल 6 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
थाना अधिकारी ने बताया कि परिवादी विपिन शर्मा की मोटरसाइकिल के अलावा पांच अन्य चोरी हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में ASI सुरेश चंद्र के अलावा हेड कांस्टेबल दुर्गादत्त, जयसिंह, पालाराम की विशेष भूमिका रही।