शाक्य महासभा श्रीगंगानगर के अध्यक्ष श्री नारायण दास शाक्य ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों से से विचार विमर्श के पश्चात कार्यकारिणी की आज घोषणा की। नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री दयानंद शाक्य एवं श्री रोशनलाल शाक्य को बनाया गया है । महासचिव श्री सुखदेव कुमार, सहसचिव श्री शुभम शाक्य, कोषाध्यक्ष साहब सिंह शाक्य , मीडिया प्रभारी श्री रवि कांत शाक्य, प्रचार सचिव श्री हेमराज शाक्य, भण्डार सचिव श्री बालमुकुंद शाक्य व निरीक्षक श्री प्रेमचंद्र शाक्य को मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में श्री कालूराम ठेकेदार, श्री कृष्ण लाल, श्री अजय कुमार,श्री नीरज कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री रामदास, श्री पवन कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री सीताराम शाक्य व श्री रवि कुमार को शामिल किया गया है । इसी प्रकार सलाहकार समिति में समाज के वरिष्ठजनों को शामिल किया गया है जिनमें श्री मदनलालजी, श्री भागीरथ जी, श्री हरीश चंद जी, श्री राधा कृष्ण शाक्य, श्री श्री कृष्ण, श्री रामदास शाक्य व श्री बसंत शाक्य को लिया गया है!
शाक्य महासभा श्रीगंगानगर के अध्यक्ष श्री नारायण दास शाक्य ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में अनुभवी व वरिष्ठजनों के साथ साथ युवा पीढ़ी को भी जोड़ा गया ताकि दुगनी ऊर्जा से समाज उत्थान के कार्य किया जा सके। महासभा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड में शाक्य जाती का नाम जुड़वाने व विशेष प्रावधानों के तहत शाक्य व कुशवाहा जाती के लिए लवकुश कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग करती रही है इसके लिए शीघ्र ही शाक्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा।
हेम सिंह भाटी