हरियाणा के हिसार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रवींद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुष्यन्त चौटाला की जेजेपी पार्टी से रवींद्र सैनी जुड़े हुए थे। उनकी तीन युवकों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर हत्या कर दी।
रवींद्र सैनी के पास भी एक गनमैन था जिस वक्त उनके ऊपर ये हमला हुआ उस दौरान गनमैन शोरूम में ही मौजूद था।जानकारी के अनुसार, रविंद्र सैनी अपने गनमैन को शोरूम पर ही छोड़कर किसी काम से कही बाहर जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन बाइक सवारों ने उनपर तापड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने के बाद वो जमीन पर धाराशाई हो गए।
जगह जगह की जा रही नाकाबंदी
वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फिर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस पहुंची और जेजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। जगह जगह नाकाबंदी की जा रही है जिससे आरोपी शहर से बाहर ना भागने पाए। सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी एक्टिव हैं।