



प्रशंसा पत्र से सम्मानित हुए अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी
बहुमुखी प्रतिभा के धनी है परमजीत सिंह

श्रीगंगानगर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गंगानगर श्री मती रुक्मणि रियार सिहाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री परमजीत सिहं, अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र श्री गंगानगर को प्रंशसा पत्र प्रदान किया। जिला कलक्टर ने श्री परमजीत सिंह द्वारा डिजाइन एवं डेवेलपड गंग नहर की वैबसाइट, एंड्रॉइड एवं आईओएस मोबाइल एप के सहित अन्य निर्मित तकनीकी एप यथा कृषि मित्र, निर्वाचन मित्रा, पंजाबी कायदा, पंजाबी ग्रामर, किताब घर की प्रंशसा की। श्री परमजीत सिंह की कार्य के प्रति कर्मठता एवं निष्ठां तथा तकनीकी नवाचारों के प्रति लग्न को सराहा गया।
——–
——–
Ad:

