लॉटरी से मिले एक करोड़ रुपये
वर्तमान में पंजाब पुलिस में पदस्थापित हैं,रामसिंहपुर(श्री गंगानगर) के मूलनिवासी कुलदीप
कहते हैं मां के कदमों में जन्नत निवास करती है ,कुलदीप सिंह की मां बलजिंदर कौर काफी समय से कुलदीप से कह रही थी,कि तुम लॉटरी का टिकट खरीदो और कुलदीप ने 2 अगस्त को ₹6 के हिसाब से 25 लॉटरी के टिकट खरीद लिये। कुलदीप को पता नहीं था कि ईश्वर मां के आशीर्वाद के रूप में छप्पर फाड़ कर दौलत उन्हें देगा।
इधर से कुलदीप ने 25 टिकट खरीदे और शाम को ही लॉटरी विक्रेता गांधी ब्रदर्स से फोन आ गया कि कुलदीप आपने लॉटरी में एक करोड रुपए जीते हैं, यह सुनकर कुलदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुलदीप ने जब यह समाचार अपने परिवार जनों को सुनाया तो सब ने यही कहा, सब वाहेगुरु की मेहर है व मां का ही आशीर्वाद है। पंजाब पुलिस में पद स्थापित कुलदीप सिंह मूल रूप से रामसिंहपुर, श्रीगंगानगर के मूल निवासी हैं। कुलदीप और उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं