- धानमंडी के गेट करवाए बंद
- ऑनलाइन खरीद के विरोध में शुक्रवार को भी किसानों ने धानमंडी के गेट बंद करवाए गए। इस दौरान मंडी में बोली बंद है तथा किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो पाई। किसान नेताओं का कहना था कि धानमंडी में आ रही फसलों की खरीद पंजाब और हरियाणा के पैटर्न पर ऑफलाइन जारी रखी जानी चाहिए। इन दिनों श्रीगंगानगर में गेंहूं और अन्य फसलों की सरकारी खरीद ऑनलाइन की जा रही है। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह खरीद ऑफ लाइन होनी चाहिए। ऑनलाइन खरीद करने में कई फॉर्मेलिटीज हैं, जिन्हें पूरा करना किसान के बस की बात नहीं है। उनका कहना है कि गेहूं ज्यादा मात्रा में खेतों में पैदा हुआ है।
- ऑफलाइन खरीद होने पर किसान अपना पूरा गेहूं खेत से एक साथ मंडी ला सकता है जबकि ऑनलाइन खरीद में एक लिमिट तक खरीद एक बार में होती है। ऐसे में किसान को बार-बार टोकन लेने और प्रक्रिया से जुड़ी कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
ऑनलाइन खरीद से किसान हो रहे परेशान
कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्र सिंह मान ने बताया कि किसानों को अभी ऑनलाइन खरीद में यही परेशानी है कि वे फसल का कुछ हिस्सा मंडी में ले आएं लेकिन यहां सर्वर डाउन हाेने जैसी परेशानी हो तो फसल की सुरक्षा कौन करेगा। किसान नेता रणजीतसिंह राजू ने बताया कि किसानों की मांगों पर कार्रवाई होने तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर हरजिंद्र सिंह, नक्षत्र सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।