बारिश-ओले से गिरा तापमान: अलर्ट जारी
अलर्ट जारी6-7 को श्रीगंगानगर में बारिश की संभावना, होली से पहले ठंडक बढ़ी बारिश-ओले से गिरा तापमान, अलर्ट जारी चार दिन पहले केन्द्रीय मौसम विभाग ने राजस्थान समेत मध्य भारत में तेज गर्मी पड़ने और बारिश कम होने का अनुमान जताया था। जो मार्च के पहले ही सप्ताह में फेल साबित होता दिख रहा है। राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बीती रात से आज सुबह तक कई जगहों पर बारिश होने से होली से पहले मौसम में ठंडक घुल गई। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज शाम तक इन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो बीती रात से आज सुबह तक जयपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू, अजमेर, नागौर, टोंक और बूंदी में कई जगहों पर हल्की स्पीड की हवाओं के साथ एक से लेकर पांच एमएम तक बारिश हुई। जयपुर के ग्रामीण एरिया में एक से लेकर 2 एमएम तक बारिश दर्ज हुई। इधर अजमेर शहर में देर रात हल्की झमाझम बारिश से मौसम
खुशनुमा हो गया। जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में 6-7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने ओर कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया – वहीं राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।