आधार संग्रहण के लिए 4 सितम्बर को आयोजित होगा विशेष शिविर
श्रीगंगानगर, 2 सितम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा संग्रहण का कार्य मुख्य रूप से संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 सितम्बर 2022 को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के आदेशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर इस कार्य हेतु अगस्त से लेकर दिसम्बर तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा से संबंधित राजकीय/गैर राजकीय संस्थाओं को उक्त कार्य संपादित करने के लिए अवकाश के दिन खुले रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त माह के पश्चात 4 सितंबर, 18 सितंबर, 9 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 13 नवंबर, 27 नवंबर, 11 दिसंबर और 25 दिसंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं समस्त पर्यवेक्षक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा दो-गंगानगर को निर्देशित किया गया है कि अपने परिक्षेत्रा से संबंधित भाग संख्या के बीएलओ को सूचित करें कि उपरोक्त वर्णित तिथियों को आयोजित विशेष शिविर में मतदान केंद्र पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6 में एकत्र करना सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में भाग संख्या 5 से लेकर 37 तक के लिए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, भाग संख्या 38 से 71 के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, भाग संख्या 72 से 104 तक जल संसाधन दक्षिण खंड के अधिशासी अभियंता, भाग संख्या 105 से 138 के लिए उप पंजीयक श्रीगंगानगर, भाग संख्या 1 से 4 और 139 से 175 के लिए तहसीलदार (राजस्व) श्रीगंगानगर और 176 से 217 के लिए पंचायत समिति श्रीगंगानगर के विकास अधिकारी शिविर के दौरान अधतन की गई फार्म 6 की सूचना उसी दिन 5.30 बजे तक आवंटित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संलग्न प्रपत्र में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।