क्षतिग्रस्त कनेक्शन बहाल कर जलापूर्ति की सुचारू
श्रीगंगानगर, 1 जुलाई। तह बाजार क्षेत्र में आरयूआईडीपी की ओर से सीवर और पेयजल पाईपलाईन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान गत दिवस पेयजल पाईपलाईन के तीन कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गये। आरयूआईडीपी के एक्सईन श्री श्रीकांत जांगिड़ ने बताया कि क्षतिग्रस्त दो कनेक्शन उसी दिन और एक कनेक्शन अगले दिन ठीक कर जलापूर्ति बहाल कर दी गई। मुख्य आपूर्ति लाईन से जलापूर्ति की जा रही है और सड़क की मरम्मत भी करवाई जायेगी।